दुर्गाधार में पुलिसकर्मियों को बहनों ने बांधे रक्षासूत्र रुद्रप्रयाग: महिला समूह की अध्यक्ष व समाज सेविका दुर्गा करासी द्वारा चलाए गए रक्षा सूत्र अभियान को लेकर रविवार को दुर्गाधार पुलिस चैकी के जवानों के लिए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. महिला समूह की अध्यक्ष दुर्गा करासी ने चौकी प्रभारी योगेश कुमार चौधरी को तिलक लगाते हुए उनकी कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर मंगल कामना की.
महिला समूह की महिलाओं ने पुलिस जवानों को बांधी राखी क्षेत्र की महिला समूह की अन्य बहनों ने भी सभी पुलिस जवानों को तिलक वंदन कर रंग बिरंगी राखियां बांधी. साथ ही उन्हें मिठाई खिलाई. दुर्गा करासी ने रक्षा सूत्र अभियान को लेकर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पहले उन्हें इस कार्य के लिए रुद्रप्रयाग जाना पड़ता था. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बहुत आभार है, जो उनके द्वारा यह अवसर दुर्गाधार में ही मिल गया है.
दुर्गाधार पुलिस चौकी में मनाया गया रक्षाबंधन पर्व ये भी पढ़ें:दुर्लभ भोजपत्र से बनी राखियों से सजेगी भाइयों की कलाई, पहाड़ी महिलाओं का ये हुनर देख पीएम मोदी भी कह चुके हैं वाह!
रक्षासूत्र अभियान कार्यक्रम में दुर्गाधार चोपता पुलिस चौकी प्रभारी योगेश कुमार चौधरी ने सभी मातृ शक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी माता बहनों ने सभी पुलिस स्टाफ को राखी बांधी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में सुख शांति और बेहतर कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस दृढ़ संकल्प है. इस मौके पर दुर्गाधार चोपता पुलिस चैकी प्रभारी योगेश कुमार, हेड कांस्टेबल सुधीर नेगी, पंकज राणा, विनोद कुमोला, सूरज कुमार, अनूप कुमार, शैम्पी सजवाण, मानेंद्र कुमार, समाज सेविका दुर्गा करासी, रश्मी देवी, प्रियंका करासी, गीता देवी, माया देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ें:MP News Unique Raksha Bandhan: बहनों की राखियां भाइयों की कलाई के साथ ही धरती मां का भी श्रृंगार करेंगी, जानें क्या है मामला