रुद्रप्रयाग:कोरोना महामारी से देशभर में हाहाकार मचा हुआ है, जिसके चलते लॉकडाउन किया गया है, जिसका असर गरीब और दिहाड़ी मजदूरों पर पड़ रहा है. इन लोगों को एक वक्त की रोटी तक नहीं नसीब हो पा रही है. कुछ सामाजिक लोग लॉकडाउन के बीच गरीब लोगों का पेट भरने का काम कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें उनकी जरूरत की वस्तुएं भी मुहैया करा रहे हैं. हर व्यक्ति गरीब और असहाय लोगों की सहायता करने में दिन-रात एक किए हुए हैं.
रुद्रप्रयाग में जिला मुख्यालय के जयमंडी गांव के राकेश बिष्ट, कोरोना महामारी की लड़ाई में योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर अपने गांव में बंजर खेत पर सब्जी, फल और फूल उगा रहे हैं. इसके अलावा दूध का व्यवसाय भी कर रहे हैं. इस समय राकेश लॉकडाउन के बीच घरों में कैद लोगों को रोजाना सब्जी और दूध पहुंचा रहे हैं. इस काम में उनकी पत्नी भी उनका साथ दे रही हैं. राकेश लोगों को सब्जियां और दूध काफी कम दामों पर मुहैया करा रहे हैं.