रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में दूसरे दिन भी बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य बाधित है. बारिश और ठंड बढ़ने से केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ धामों में तैनात देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारियों, तीर्थ पुरोहितों और भेड़ पालकों की समस्याएं बढ़ गई हैं.
रविवार दोपहर बाद केदारघाटी के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश शुरू होने से तापमान में गिरावट का एहसास होने लगा. केदारनाथ धाम में भी मौसम का मिजाज बदलने से पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. साथ ही सुरम्य मखमली बुग्यालों में छः माह प्रवास करने वाले भेड़ पालकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.