उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारघाटी में दो दिनों से हो रही बारिश, तापमान में गिरावट - केदारघाटी में बदला मौसम

रविवार दोपहर बाद केदारघाटी के अधिकांश इलाकों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

केदारघाटी में दो दिनों से हो रही बारिश
केदारघाटी में दो दिनों से हो रही बारिश

By

Published : May 30, 2021, 9:19 PM IST

Updated : May 30, 2021, 10:19 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारघाटी में दूसरे दिन भी बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं, केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्य बाधित है. बारिश और ठंड बढ़ने से केदारनाथ, मद्महेश्वर और तुंगनाथ धामों में तैनात देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारियों, तीर्थ पुरोहितों और भेड़ पालकों की समस्याएं बढ़ गई हैं.

केदारघाटी में बारिश.

रविवार दोपहर बाद केदारघाटी के अधिकांश इलाकों में हल्की बारिश शुरू होने से तापमान में गिरावट का एहसास होने लगा. केदारनाथ धाम में भी मौसम का मिजाज बदलने से पुनर्निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. साथ ही सुरम्य मखमली बुग्यालों में छः माह प्रवास करने वाले भेड़ पालकों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

ये भी पढ़ें:सीमांत क्षेत्रों में खिले बुरांस के फूल, पर्यावरणविदों ने जाहिर की चिंता

भेड़ पालकों ने कहा कि क्षेत्र में दो दिनों से बारिश हो रही है, जिसके कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. काश्तकारों की धान की बुवाई प्रभावित हो रही है. बारिश से सीमान्त क्षेत्र के तापमान में भारी गिरावट महसूस की जा रही है. रासी गांव के काश्तकार हरेन्द्र खोयाल ने कहा कि जनवरी-फरवरी में जब काश्तकारों की फसलों को बारिश की आवश्यकता थी, तब बारिश नहीं हुई और अब बेमौसमी फसलों के लिए शुभ नहीं मानी जा रही है.

Last Updated : May 30, 2021, 10:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details