पिथौरागढ़:मुनस्यारी तहसील में भारी बारिश के चलते जन-जीवन प्रभावित हो गया है. बीती रात हुई भारी बारिश के चलते दर्जनभर से ज्यादा घरों में मलबा घुस गया है. इतना ही नहीं दर्जनभर घर भी खतरे की जद में आए हैं. बारिश के कारण रांथी, बसंतकोट, कव्वाधार और थापा में भारी तबाही हुई है. रांथी के ग्रामीणों का आरोप है कि बीआरओ की लापरवाही के कारण उनके घरों में मलबा घुसा है. उधर, चीन सीमा को जोड़ने वाला मुनस्यारी-लीलम मोटरमार्ग भी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है.
पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बीती रात हुई मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचाई है. बारिश से जहां कई घरों में मलबा घुस गया तो वहीं कई घरों के आस-पास बरसाती नालियां बह रही है. ढीलम, जौलढुंगा, थापा, राथी, चौना, बसंतकोट, सेरा, कैठी, सेवला इत्यादि गांवों में लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है. आपदाग्रस्त गांवों में लोग दहशत में हैं.