रुद्रप्रयाग:चारधाम यात्रा के बीच रुद्रप्रयाग जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. रुद्रप्रयाग जनपद में शनिवार को बारिश होने से लोगों के मुर्झाए चेहरे खिल उठे हैं. बारिश होने से लोगों को गर्मी की तपिश से राहत मिली है. तो वहीं, किसानों के चेहरों पर भी मुस्कान आई है. बारिश होने सूखे जल स्रोतों के रिचार्ज होने की उम्मीद है.
रुद्रप्रयाग में दोपहर बाद मौसम ने बदली करवट, बारिश होने से किसानों के खिले चेहरे - rudraprayag rain news
रुद्रप्रयाग में जनपद शनिवार को दोपहर बार बारिश होने से लोगों के मुर्झाए चेहरे खिल उठे हैं. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. तो वहीं, बारिश होने के किसानों की फसलों को भी फायदा हुआ है.
बता दें, जिले में काफी समय से बारिश नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा था. तेज धूप में बाहर निकलना मुश्किल हो गया था. गर्मी बढ़ने की वजह से जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ लगने लगी थी. पेयजल स्रोतों के सूखने से पीने के पानी का गंभीर संकट खड़ा होने लगा था. तो वहीं, शनिवार को मौसम के करवट बदलने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं.
स्थानीय निवासी जगमोहन सिंह रावत ने कहा कि बारिश से आम जनता को गर्मी से निजात मिली है. काफी समय से बारिश नहीं होने से लोग परेशान थे. काश्तकार भी आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए थे. इसके साथ ही पेयजल को लेकर भी लोग परेशान थे. अब बारिश होने से किसानो के चेहरे खिले उठे हैं.