उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिमालयी क्षेत्रों में बारिश व बर्फबारी से बढ़ी ठंड, देखिए केदारनाथ धाम का नजारा - rudraprayag rain news

केदारनाथ धाम की चोटियों पर बर्फबारी और केदारनाथ परिसर क्षेत्र में भारी होने से ठंड बढ़ गई है. बारिश और ठंड लोगों की आस्था पर भारी पड़ रही है. केदारनाथ धाम की यात्रा अभी 15 दिन शेष हैं. ऐसे में लोग बारिश में भी केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं.

Rain in Kedarnath Dham
केदारनाथ धाम का नजारा

By

Published : Oct 9, 2022, 1:30 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 1:41 PM IST

रुद्रप्रयाग:हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के कारण इस बार पहाड़ों में ठंड ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है. यहां अक्टूबर महीने में ही लोगों ने गर्म कपडों का सहारा लेना पड़ रहा है. अगर केदारनाथ धाम की बात करें तो केदारनाथ धाम की पहाडियों पर जमकर बर्फबारी हुई है, जबकि केदारनाथ धाम क्षेत्र में लगातार बारिश (Rain in Kedarnath Dham) हो रही है. बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ गई है.

ठंड पर भारी आस्था:ठंड और बारिश के बावजूद भी भक्त बाबा के दर्शन के लिए लाइन में खड़े हो रखे हैं. अभी भी 15 दिन की यात्रा शेष बची हुई है. ऐसे में ठंड के कारण धाम में दिक्कतें बढ़ना शुरू हो गयी हैं.

केदारनाथ धाम की पहाड़ियों में हुई बर्फबारी

हेमकुंड साहिब में बर्फबारी: सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. हेमकुंड में बीते दो दिनों से लगातार बर्फबारी (Hemkund Sahib Snowfall) हो रही है. अभी तक 2 फीट तक बर्फ जम चुकी है. बर्फबारी को देखते हुए हेमकुंड जाने वाले बच्चों और बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को फिलहाल गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से गोविंदघाट और घांघरिया में ही रोक दिया गया है. गुरुद्वारा प्रबंधन की ओर से कुछ ही तीर्थयात्रियों को आज हेमकुंड साहिब जाने की अनुमति दी गई.
पढ़ें-हेमकुंड साहिब ने ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर, नजारे देख आप भी कहेंगे वाह!

कल बंद होंगे कपाट:हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए 10 अक्टूबर यानी कल बंद कर दिए जाएंगे. बर्फबारी के चलते हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद शनिवार को 455 श्रद्धालुओं ने हेम सरोवर में डुबकी लगाकर गुरुद्वारा श्रीहेमकुंड साहिब (Gurudwara Shri Hemkund Sahib) में मत्था टेका. अभी तक दो 2 लाख 21 हजार श्रद्धालु हेमकुंड साहिब पहुंच कर मत्था टेक चुके हैं.

मौसम विभाग का ऑरेंज और येलो अलर्ट:उत्तराखंड मौसम विभाग (Uttarakhand Meteorological Department) के मुताबिक, आज खासकर कुमाऊं मंडल के जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. लिहाजा, आज विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. बारिश से नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है. ऐसे में नदी-नालों से दूर रहें.

Last Updated : Oct 9, 2022, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details