उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम में लगाया भंडारा, भक्तों को चाय पिलाई, मोदी-मोदी के नारों से खीझे कांग्रेसी - श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन

Rahul Gandhi organized Bhandara in Kedarnath Dham कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केदारनाथ यात्रा का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. आज जहां उन्होंने आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन किए वहीं धाम आए श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया. जब आज राहुल गांधी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से मिल रहे थे तो तब एक बार फिर कुछ लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगा दिए. इस पर कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गए.

Kedarnath Dham
राहुल गांधी केदारनाथ यात्रा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 6, 2023, 3:00 PM IST

Updated : Nov 6, 2023, 5:10 PM IST

राहुल गांधी के केदारनाथ दौरे का दूसरा दिन

रुद्रप्रयाग: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का आज केदारनाथ यात्रा का दूसरा दिन है. दूसरे दिन उन्होंने शंकराचार्य समाधि स्थल के दर्शन किए. इसके बाद वह मंदिर परिसर में गए. मंदिर परिसर में उन्होंने भक्तों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भक्तों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

राहुल गांधी ने केदारनाथ में भंडारा लगाया:अपने केदारनाथ दौरे के दूसरे दिन कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन भी किया. केदारनाथ आए श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया. राहुल गांधी ने खुद श्रद्धालुओं को भोजन परोसा. राहुल गांधी ने इससे पहले सुबह श्रद्धालुओं को चाय भी पिलाई. इस दौरान श्रद्धालुओं में उत्साह देखा गया. लोगों ने राहुल गांधी की इस पहल का स्वागत भी किया. राहुल गांधी के दौरे के दौरान कांग्रेस के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी केदारनाथ पहुंचे हुए हैं.

आज भी लगे मोदी-मोदी के नारे: राहुल गांधी जब मंदिर परिसर में कुछ भक्तों से मुलाकात कर रहे थे, तो इस दौरान दर्शन के लिए लाइन में लगे कुछ यात्री जय श्री राम और मोदी मोदी चिलाने लगे. इस बीच केदारनाथ पहुंचे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता अक्रोशित हो गए और वह यात्रियों से बहस भी करने लगे. एक और कांग्रेस के लोग जहां जय केदार के नारे लगा रहे थे, दूसरी और कुछ यात्री मोदी मोदी और जय श्री राम के नारे लगा रहे थे. रविवार को भी कुछ तीर्थयात्रियों ने राहुल के सामने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे.

राहुल गांधी ने केदारनाथ में भंडारा लगाया

कांग्रेस ने लगाया ये आरोप: केदारघाटी के कांग्रेस नेता और जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा ने कहा कि राहुल गांधी का कोई विरोध नहीं हो रहा है. जो यह नारेबाजी कर रहे हैं, वह लोग यहां पैसों में बुलाए गए हैं. यह उनका धार्मिक कार्यक्रम है. राणा ने कहा कि केदारनाथ धाम पहुंचे भक्तों के लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भंडारे का आयोजन भी किया.
ये भी पढ़ें: Watch: राहुल गांधी ने केदारनाथ में किए आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के दर्शन, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

Last Updated : Nov 6, 2023, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details