उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राफेल मामला: BJP का प्रदर्शन जारी, राहुल गांधी का पुतला फूंका

राफेल मामले में क्लिनचिट मिलने के बाद से भाजपा का प्रदर्शन जारी है. भाजपा कार्यकर्ता राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग पर अड़े हैं.

राफेल को लेकर सड़क पर उतरे भाजपाई

By

Published : Nov 18, 2019, 10:34 PM IST

रुद्रप्रयागः राफेल मामले में मोदी सरकार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर भाजपाई सड़क पर उतर आए हैं. इस मामले में सरकार को जहां क्लिनचिट मिली, तो वहीं कांग्रेस बैकफुट पर आ गई. सड़क पर उतरे भाजपाइयों ने राहुल गांधी का पुतला दहन करते हुए मांफी मांगने की बात कही है.

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय कप्रवाण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बस अड्डे पर एकत्रित होकर राहुल गांधी का पुतला दहन कर नारेबाजी की. इस दौरान जिलाध्यक्ष कप्रवाण ने कहा कि लोकसभा चुनाव के समय राहुल गांधी ने हर जनसभा में राफेल डील में गड़बड़ी और नरेन्द्र मोदी को चौकीदार चोर कहकर केन्द्र सरकार पर आरोप लगाए थे.

राफेल को लेकर सड़क पर उतरे भाजपाई

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पेट्रोल के दामों में आज 13 पैसे की वृद्धि, डीजल के दाम स्थिर

अब राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से केन्द्र सरकार को क्लीनचिट मिल गई है, जिससे साफ है कि राफेल डील में कोई भी गड़बड़ी नहीं की गई है. ऐसे में अब राहुल गांधी को मांफी मांगनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details