उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवस्थानम बोर्ड को लेकर पुरोहितों ने BJP की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा - Purohits resign from primary membership of BJP over Devasthanam Board

देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर तीर्थ-पुरोहितों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है. वहीं, तीर्थ-पुरोहितों ने 1 सितंबर को बोर्ड के विरोध में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी है.

Rudraprayag
तीर्थ-पुरोहितों का स्तीफा

By

Published : Aug 8, 2021, 7:27 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड के विरोध में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. नाराज तीर्थ- पुरोहितों ने चेतावनी दी है कि अगर देवस्थानम बोर्ड शीघ्र भंग ना हुआ तो ये सिलसिला आगे भी बरकरार रहेगा. तीर्थ-पुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड के विरोध में मंदिर में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं, तीर्थ-पुरोहितों का कहना है कि 1 सितंबर को बोर्ड के विरोध में जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया जाएगा.

दरअसल, केदारनाथ में तीर्थ-पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर पिछले दो सालों से आंदोलनरत हैं. इसके अलावा तीर्थ-पुरोहितों न केदारघाटी के मुख्य बाजारों में भी प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार ने इस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया है, जिसके कारण तीर्थ पुरोहितों में खासा आक्रोश है. अब तीर्थ पुरोहितों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. केदारनाथ के तीर्थ-पुरोहितों ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड बिना उनको बताए बनाया गया है, जो कि हक-हकूकों के अस्तित्व पर कुठाराघात है.

ये भी पढ़ें: पहली बार UPSC से चुनकर आई दो बेटियां ITBP में बनीं कॉम्बैट ऑफिसर

वहीं, तीर्थ-पुरोहितों ने कहा कि जहां एक ओर भाजपा की मोदी सरकार हिंदुत्व की बात करते नहीं थकती, वहीं दूसरी ओर सरकार चार धामों सहित 51 मठ-मंदिरों में देवस्थानम बोर्ड लागू करके देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचा रही है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार देवस्थानम बोर्ड को शीघ्र भंग नहीं करती है, तो आने वाले दिनों में भाजपा से जुड़े सभी तीर्थ-पुरोहित सामूहिक इस्तीफा देंगे.

ये भी पढ़ें:बेटी कमांडेंट बनकर आई सामने तो इंस्पेक्टर पिता ने ठोका सैल्यूट, गर्व से फूली छाती

तीर्थ-पुरोहितों ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार द्वारा देवस्थानम बोर्ड को शीघ्र भंग नहीं किया गया, तो तीर्थ-पुरोहित 1 सितंबर को जिला मुख्यालय में उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. इसके अलावा सभी तीर्थ-पुरोहित आमरण अनशन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details