रुद्रप्रयागः केदारनाथ हाईवे पर गबनीगांव के पास हुए हिट एंड रन मामले में अभी तक आरोपी वाहन चालक का पता नहीं चल पाया है. जिससे नाराज स्थानीय जनप्रतिधिमंडल ने डीएम से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोषियों का पर्दाफाश करने और मृतकों को उचित मुआवजा देने की मांग की. इसके अलावा मामले में जल्द कार्रवाई न होने पर आगामी तीन अक्टूबर को डीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डीएम मयूर दीक्षित (Rudraprayag DM Mayur Dixit) से मुलाकात कर कहा कि बीते 25 सितंबर को रात के समय हरवीर सिंह और धर्मेंद्र सिंह निवासी मूसाढुंग घोड़ा खच्चरों के साथ केदारनाथ यात्रा से अपने घर लौट रहे थे. इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति कुछ दूरी पर चल रहा था. इसी दौरान केदारनाथ हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने दो लोगों को कुचल दिया. घटना में दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि धर्मेंद्र सिंह गंभीर घायल अवस्था में मिला.
संबंधित खबरें पढ़ेंःकेदारनाथ हाईवे पर अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक घायल