रुद्रप्रयाग: केदारघाटी के हिमालयी क्षेत्र के निचले हिस्सों में पिछले दो दिनों से बारिश और बर्फबारी होने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश होने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे कई जगहों पर कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे राहगीरों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है.
दरअसल, पिछले दो दिनों से केदारघाटी के हिमालयी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी से पंवालीकांठा, केदारनाथ, वासुकीताल, खाम, मनणी, मदमहेश्वर, विसुणीताल और चंद्रशिला सहित अधिकांश हिमालयी भूभाग में भारी बर्फबारी हुई है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. फसलों का भी नुकसान हुआ है. आने वाले दिनों में अगर यही हालात रहे तो मई के दूसरे सप्ताह से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा प्रभावित हो सकती है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच IIT रुड़की ने छात्रों से घर जाने को कहा