उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सात सूत्रीय मांगों को लेकर सड़कों पर उतरीं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां - Rudraprayag news

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में न्यूनतम वेतन सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Nov 19, 2019, 5:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के ऊखीमठ ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में न्यूनतम वेतन सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य बाजार से लेकर तहसील परिसर तक रैली निकाली.

मामले में किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को काम के बदले दाम नहीं दे रही है. वही, कार्यकत्रियों को केंद्र की तरफ से मोबाइल फोन देकर जिम्मेदारियां बढ़ा दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकत्रियों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ जिले के साथ प्रदेश के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.

ये भी पढ़ें: काशीपुर: सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत, राजमिस्त्री घायल

सीटू के जिला महामंत्री वीरेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि जहां सरकार 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' और महिला सशक्तिकरण का नारा दे रही है, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को न्यूनतम वेतन न देकर उनका शोषण किया जा रहा है. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details