रुद्रप्रयाग: जिले के ऊखीमठ ब्लॉक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने तहसील परिसर में न्यूनतम वेतन सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मुख्य बाजार से लेकर तहसील परिसर तक रैली निकाली.
मामले में किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम सेमवाल ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को काम के बदले दाम नहीं दे रही है. वही, कार्यकत्रियों को केंद्र की तरफ से मोबाइल फोन देकर जिम्मेदारियां बढ़ा दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कार्यकत्रियों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ जिले के साथ प्रदेश के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे.