रुद्रप्रयाग:प्रसिद्ध कथा व्यास एवं चारधाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने अगस्त्यमुनि ब्लॉक के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार से कार्रवाई का भरोसा दिलाया. वहीं, इस दौरान शिवानंदी-सिमतोली मोटरमार्ग की खराब स्थिति को लेकर उन्हें ग्रामीणों के विरोध का सामना भी करना पड़ा.
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के नौला, रतूड़ा, कांडा, शिवानंदी, सिमतोली आदि स्थानों का भ्रमण करने के दौरान आचार्य ममगाईं ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार लगातार विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है. चारधाम सड़क परियोजना के साथ ही रेलवे परियोजना पहाड़ के लिए विकास के नए द्वार खोल रही है. उन्होंने शिवानन्दी-सिमतोली मोटरमार्ग की खराब स्थिति पर जनता के विरोध का सामना भी किया. हालांकि, उन्होंने जनता को समझाते हुए तत्काल जिलाधिकारी को सड़क की स्थिति सुधारने को कहा.
आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी जनता को दी. उन्होंने सरकार की जल जीवन योजना (हर घर नल, हर घर जल), बीपीएल, एपीएल के लिए लाभकारी योजना, अंत्योदय योजना, हर गरीब अंतिम व्यक्ति तक भोजन को पहुंचाना, जनता की समस्या के लिए सीएम डैशबोर्ड, ऑल वेदर रोड व भारतमाला योजना सहित कई योजनाओं के बारे में बताया. साथ ही कहा कि उत्तराखंड देश में एक ऐसा राज्य है जिसने अटल आयुष्मान योजना द्वारा राज्य के परिवारों को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये तक वार्षिक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
पढ़ें-कृषि कानून की वापसी पर बोले हरीश रावत, सत्ता का अहंकार जनता के संघर्ष के सामने झुका
वहीं, उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग पर काम तेजी से हो रहा है. साथ ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है. इस दौरान उनके साथ भ्रमण के दौरान संदीप थपलियाल, पूर्व प्रधान राजवीर भण्डारी, प्रधान पुष्कर सिंह भण्डारी, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश भण्डारी, शैलेन्द्र भण्डारी, वन पंचायत सरपंच अमर सिंह नेगी, रेलवे अधिकारी भगवान भण्डारी, देवेन्द्र नेगी, पंचायत मंत्री दीपक उनियाल, वार्ड सदस्य अमित रावत, राजवीर भण्डारी, लक्ष्मी प्रसाद, भजराम थपलियाल, राम सिंह, जयपाल, दीपक, पूर्व प्रधान गजेन्द्र टम्टा, विरेन्द्र कुमार, आलोक, बच्ची लाल, देवेश्वरी देवी, उषा देवी, जसोदा देवी आदि मौजूद थे.