उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयागः जनता के आक्रोश के बाद क्वारंटाइन किए गए प्रोजेक्ट मैनेजर - आरसीसी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर

नोएडा से आए आरसीसी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर ऑल वेदर निर्माण के सिलसिले में रुद्रप्रयाग पहुंचे. इसकी खबर स्थानीय लोगों को मिली तो रुद्रप्रयाग प्रशासन से क्वारंटाइ करने की मांग की.

Rudraprayag
प्रोजेक्ट मैनेजर

By

Published : Apr 23, 2020, 8:44 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिस कारण प्रशासन के दोहरे मापदंड से जनता में आक्रोश बना हुआ है.

दरअसल, ऑल वेदर निर्माण कार्य कर रही आरसीसी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नोएडा से रुद्रप्रयाग पहुंचे. उन्हें प्रशासन ने क्वारंटाइन नहीं किया, जिससे लोगों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. गत बुधवार को ऑल वेदर निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर मनन पाण्डेय नोएडा से रुद्रप्रयाग के सुमेरपुर पहुंचे, लेकिन उन्हें प्रशासन ने क्वारंटाइन नहीं किया. नोएडा से यहां आने के बाद मनन पाण्डेय तिलणी, सुमेरपुर, रतूड़ा, कलना आदि जगहों पर बेरोकटोक घूमते रहे.

पढ़ें:हरिद्वारः कुंभ निर्माण कार्य फिर से शुरू, सरकार ने दी सशर्त अनुमति

इस दौरान स्थानीय लोगों को इसकी भनक लगी तो उन्होंने जिला आपदा कंट्रोल रूम, उप जिलाधिकारी बृजेश तिवारी को इसकी सूचना दी. प्रशासन ने उन्हें क्वारंटाइन नहीं किया. दूसरे दिन भी प्रोजेक्ट मैनेजर न जाने कितने लोगों के सम्पर्क में आए. प्रशासन की इस ढिलाई से आक्रोशित स्थानीय जनता ने आक्रोश जताकर प्रशासन से प्रोजेक्ट मैनेजर को क्वारंटाइन करने की मांग की. इसके बाद नोडल अधिकारियों की टीम पहुंची पहुंची और उन्हें सुमेरपुर स्थित बलबीर पैलेस में क्वारंटाइन किया गया.

इधर, मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके झा ने बताया कि नोएडा से आए आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर मनन पाण्डेय को क्वारंटाइन किया गया है. उनका मेडिकल चैकअप किया गया है और वे स्वस्थ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details