रुद्रप्रयाग: कोरोना वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके कुछ लोग नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है, जिस कारण प्रशासन के दोहरे मापदंड से जनता में आक्रोश बना हुआ है.
दरअसल, ऑल वेदर निर्माण कार्य कर रही आरसीसी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर नोएडा से रुद्रप्रयाग पहुंचे. उन्हें प्रशासन ने क्वारंटाइन नहीं किया, जिससे लोगों ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. गत बुधवार को ऑल वेदर निर्माण कार्य कर रही कार्यदायी संस्था आरसीसी के प्रोजेक्ट मैनेजर मनन पाण्डेय नोएडा से रुद्रप्रयाग के सुमेरपुर पहुंचे, लेकिन उन्हें प्रशासन ने क्वारंटाइन नहीं किया. नोएडा से यहां आने के बाद मनन पाण्डेय तिलणी, सुमेरपुर, रतूड़ा, कलना आदि जगहों पर बेरोकटोक घूमते रहे.