रुद्रप्रयाग:10वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय अगस्त्यमुनि, जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार और गुरु राम राय पब्लिक स्कूल का परीक्षा फल बेहतर रहा. जबकि जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार में प्रिया नेगी ने 98.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया है. वहीं,परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं के साथ ही विद्यालय प्रशासन ने भी खुशी जताई है.
बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालय जाखधार में प्रिया नेगी ने 98.2%, देवाशीष नेगी ने 97.6%, हिमानी ने 97.4 फीसदी अंक लेकर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया है. विद्यालय का कुल परीक्षाफल 79.64 रहा. इसमें 74 छात्र प्रथम श्रेणी में पास हुए. 75 से 89 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले 33 छात्र शामिल हैं. जबकि, 90 फीसदी अंक पाने वाले 18 छात्र हैं.
वहीं केंद्रीय विद्यालय में 8 छात्र-छात्राओं ने 90 फीसदी से 95 फीसदी तक अंक पाए. अवंतिका ने 95.2 फीसदी अंक लाकर केंद्रीय विद्यालय टॉप किया. जबकि, पीयूष रावत ने 94.4 फीसदी अंक लेकर दूसरा स्थान पाया. मनजीत सोनियाल ने 93.8 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान पाया. विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय नैथानी ने सभी होनहार छात्रों को बधाई दी और भविष्य में और भी बेहतर अंक लाने के लिए प्रेरित किया.