रुद्रप्रयाग: जिले के सुदूरवर्ती राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कैलाश बांगर में प्रधानाचार्य की पहल पर पुष्प वाटिका तैयार की गई है. इस वाटिका में लगभग 80 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं. वाटिका की देखभाल की जिम्मेदारी विद्यालय के कर्मचारियों को बारी-बारी से दी जा रही है, जो समय समय पर पुष्प वाटिका में खाद-पानी देने और निराई और गुड़ाई करने का काम करते हैं.
विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा वाटिका के गमलों पर विभिन्न प्रकार के संदेश देने वाले स्लोगन और आकृतियां बनाई बनाई गई हैं, जो विद्यालय की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं. इसके अतिरिक्त विद्यालय के छात्र-छात्राएं कर्मचारियों के साथ मिलकर इस वाटिका के रखरखाव में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. संदीप शर्मा ने बताया कि ये वाटिका बनाने का उद्देश्य विद्यालय का सौंदर्यीकरण और छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रजाति के पौधों एवं फूलों से रूबरू कराना है.