रुद्रप्रयाग:जहां एक ओर सरकार अभी तक स्कूलों में छात्रों को किताबें वितरित नहीं कर पाई है, वहीं राजकीय प्राथमिक विद्यालय ककोला के प्रिसिंपल चन्द्रमोहन नैथानी ने कोरोना महामारी के दौरान मिसाल कामय की है.
नैथानी ने खुद के खर्चे से न केवल अपने विद्यालय के छात्रों को बल्कि आसपास के बीस अन्य गरीब छात्रों को भी पढ़ाई की सामग्री बांटी हैं. इसके साथ उन्होंने 25 हजार लोगों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली दवाई का वितरण भी किया है. इससे पहले नैथानी राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेड़ूबगड़ में कार्य करते हुए अपने खर्चे से छात्रों के बैठने के लिए बेंच व पढ़ने के लिए लाइब्रेरी भी बना चुके हैं.
अगस्त्यमुनि ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय ककोला के प्रधानाध्यापक चन्द्रमोहन नैथानी ने क्षेत्र में कोरोना से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने न केवल ग्रामीणों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया, बल्कि उन्हें इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर निःशुल्क आर्सेनिक एल्बम 30 (होम्योपैथी दवा) भी वितरित की. अगस्त्यमुनि नगर पंचायत के अलावा चन्द्रापुरी, भटवाड़ी सुनार, ककोला, चैण्ड, डोभा, रूमसी, सौड़ी, गिंवाला सहित कई ग्रामों में 25 हजार से अधिक लोगों को निःशुल्क इम्यूनिटी बूस्टर वितरित की.