रुद्रप्रयाग:विकासखंड जखोली की ग्राम पंचायत देवल के ग्रामीणों ने एक नई मिसाल कायम की है. बंद हो चुके गांव के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों ने अपने बच्चों को भेजने का सराहनीय निर्णय लिया है. ग्रामीण अपने बच्चों को निजी विद्यालयों में भेजने के बजाय बंद हो चुके प्राथमिक विद्यालय में भेजेंगे. इस संबंध में ग्राम पंचायत देवल के ग्रामीणों की आपस में वार्ता हो गई है. इस संबंध में ग्रामीणों ने विभाग को अवगत कराकर अध्यापक की व्यवस्था करने के लिये कहा है.
दरअसल, ग्राम पंचायत देवल के अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरियाल न्यून छात्र संख्या होने के कारण विगत दो-तीन वर्ष बंद हो गया था और विद्यालय में ताले लटक गये थे. यहां तैनात अध्यापिका भी विभाग की ओर से दूसरे विद्यालय भेज दी गई थी. ऐसे में ग्रामीणों ने आपस में वार्ता करके गांव के नौनिहालों को फिर से विद्यालय में भेजने का निर्णय लिया है.
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में 10 से अधिक बच्चे अभी प्राथमिक स्तर पर शिक्षा ग्रहण करने योग्य हैं, लेकिन पूर्व में विद्यालय बंद होने के कारण वह बच्चों को प्राइवेट विद्यालय भेज रहे थे, लेकिन अब ग्रामीणों की आपसी सहमति के बाद दोबारा से विद्यालय खोलने की दिशा में पहल की गई है. सभी ग्रामीण इस पहल का स्वागत कर रहे हैं.
पढ़ें- विधायक जोशी ने आवास सचिव से की मुलाकात, ओटीएस लागू करने की अपील