उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहचान नहीं पाए! ये सरकारी स्कूल का नया भवन है - Rudraprayag Baksheer Government Primary School News

दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय होने की काफी समय तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन जब मामला स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरन्त विद्यालय भवन निर्माण के लिए विभाग को निर्देशित किया.

rudraprayag
सरकारी स्कूल

By

Published : Apr 8, 2021, 1:10 PM IST

रुद्रप्रयाग: जखोली विकासखंड के दूरस्थ पूर्वी बांगर के बक्शीर में राजकीय प्राथमिक विद्यालय को नया भवन मिला है. जिला योजना से 21 लाख की लागत से नये भवन का निर्माण किया गया है. यहां नये सत्र से कक्षाओं का संचालन शुरू होगा. राजकीय प्राथमिक विद्यालय बक्शीर का भवन लम्बे समय से क्षतिग्रस्त था और बच्चों को पढ़ाई करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था. बरसात होने पर कभी भी हादसा होने का खतरा भी मंडरा रहा था.

दूरस्थ क्षेत्र के विद्यालय होने की काफी समय तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन जब मामला स्थानीय विधायक भरत सिंह चौधरी के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरन्त विद्यालय भवन निर्माण के लिए विभाग को निर्देशित किया. जिसके बाद साल 2019-2020 की जिला योजना में विद्यालय निर्माण के लिए 21 लाख की धनराशि स्वीकृत की गई और विद्यालय भवन का निर्माण किया गया. इस सत्र के लिए विद्यालय का नया भवन बनकर तैयार हो गया है.

स्कूल का पूर्व भवन.

पढ़ें-उत्तराखंडः कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों के माथे पर बढ़ाई शिकन

वहीं, स्कूल भवन निर्माण पर विधायक भरत सिंह चौधरी का कहना है कि शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का लगातार प्रयास जारी हैं. उन्होंने चार सालों में विधायक निधि का 52% हिस्सा शिक्षा पर खर्च किया है, जिसमें सभी विद्यालयों में ई-लर्निंग, इन्वर्टर, भवन निर्माण, भवन मरम्मत, प्रार्थना स्थल निर्माण, मैदान निर्माण, शौचालय निर्माण, फर्नीचर, विज्ञान उपकरण, कम्प्यूटर जैसी चीजों को प्रमुखता से उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही जिला योजना एवं राज्य योजना, सर्वशिक्षा अभियान के तहत भी विद्यालयों में विभिन्न निर्माण कार्य कराए गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details