रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से बेहद नाराज हैं. पुरोहितों ने धन सिंह रावत पर महामारी की अनदेखी और केदारनाथ धाम के लोगों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि कोरोना की जांच रिपोर्ट आने से पहले ही मंत्री केदारनाथ पहुंच गए. मंत्री जी को ऐसा नहीं करना चाहिए था. यदि केदारनाथ धाम में बीमारी फैलती है तो उसकी जिम्मेदारी धन सिंह रावत की होगी.
दरअसल, मंगलवार को राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया था. साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी. उनके पॉजिटिव मिलने के बाद तीर्थ पुरोहितों में दहशत का माहौल है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि राज्यमंत्री धन सिंह रावत कोरोना की जांच कराने के बाद भी खुलेआम घूम रहे थे. उन्हें एक जगह पर रहना चाहिए था, लेकिन वो यहां-वहां घूमते हुए लोगों से मिलते रहें.
ये भी पढ़ें:'पॉजिटिव' मंत्री ने किये केदारनाथ दर्शन, तीर्थ पुरोहितों के उड़े होश