रुद्रप्रयागःकेदारनाथ आपदा को आठ साल पूरे हो चुके हैं. इस त्रासदी में हजारों लोग काल के गाल में समा गए थे. जो भी इस भयानक मंजर को याद करता है, वो सिहर जाता है. आज भी इसके जख्मे हरे हैं. कई लोग आज भी अपनों को खोज रहे हैं. आठवीं बरसी के पर केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहित समाज और देवस्थानम् बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारियों ने आपदा में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही दो मिनट का मौन भी रखा.
बता दें कि 16-17 जून 2013 को केदारनाथ में भीषण जल प्रलय आई थी. इस विनाशकारी आपदा में केदारनाथ पहुंचे हजारों भक्तों और स्थानीय लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. आधिकारिक आंकड़ों पर गौर करें तो इस आपदा में करीब 4,400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. आपदा की आठवीं बरसीं पर केदारनाथ धाम में आपदा में काल कलवित हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन रखा गया.
ये भी पढ़ेंःआपदा के 8 सालों में कितना बदला केदारनाथ, विस्तार से पढ़ें