उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मद्महेश्वर मेले की तैयारियां शुरू, छह कुंतल फूलों से सजाया जाएगा मंदिर - ऊखीमठ न्यूज

पिछले साल की तरह इस बार भी ओंकारेश्वर मंदिर को 6 कुंतल फुलों से सजाया जाएगा. मेला समिति की ओर से इस बार मेले को भव्य रूप दिया जाएगा.

ओंकारेश्वर मंदिर

By

Published : Nov 19, 2019, 5:43 PM IST

रुद्रप्रयाग: पंच केदारों में द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की डोली के ऊखीमठ आगमन पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियों जोर-शोर से चल रही है. इस मौके पर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर को भव्य रूप से सजाया जा रहा है.

भगवान मद्महेश्वर की डोली के ऊखीमठ आगमन पर पिछले साल की तरह इस साल भी ओंकारेश्वर मंदिर का 6 कुंतल फूलों से विशेष श्रृंगार किया जायेगा. मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार 24 नवम्बर को भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली के हिमालय से ऊखीमठ आगमन की तैयारियां शुरू कर दी गई है.

पढ़ें- खुशखबरी! चारों धामों के कपाट बंद होने पर भी अब कर पाएंगे अपने आराध्य के दर्शन

मंदिर समिति ने ओंकारेश्वर, बाराही, पंच केदार, भैरव मंदिरों, उषा अनिरूद्ध विवाह मंडप, मुख्य कार्यालय के साथ ही प्रवेश द्वार और कोठा भवन को रंग-रोगन से सजाने का कार्य शुरू कर दिया है. ओंकारेश्वर मंदिर को भव्य रूप देने के लिए 6 कुंतल फूल ऋषिकेश से मंगवाये गए हैं.

पढ़ें- केंद्र सरकार ने केदारनाथ में नियुक्त किया CEO, ओपन एयर म्यूजियम पर भी हो रहा विचार

कार्यधिकारी एनपी जमलोकी ने बताया कि शीघ्र ही शीतकालीन गद्दी के चारों तरफ स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा. मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री जल्द ही ऊखीमठ पहुंच सकते हैं. वेदपाठी विश्व मोहन जमलोकी ने बताया कि मद्महेश्वर मेले का पौराणिक महत्व है. इसलिए मद्महेश्वर मेले के आयोजन को लेकर आम जनमानस में भारी उत्साह बना रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details