उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जंगलों की आग के बीच केदारनाथ में हो रही बर्फबारी, तैयारियां हुई प्रभावित - Snowfall in kedarnath

एक ओर जनपद में जंगल जल रहे हैं वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है.

Preparations affected due to snowfall in Kedarnath
केदारनाथ में हो रही बर्फबारी

By

Published : Apr 7, 2021, 5:28 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 5:54 PM IST

रुद्रप्रयाग: एक ओर जहां रुद्रप्रयाग के जंगल आग से जलकर राख हो रहे हैं, वहीं विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में अप्रैल माह में भी बर्फबारी जारी है. बर्फबारी के बाद पूरी केदारपुरी ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. बर्फबारी होने के कारण केदारपुरी में भीषण ठंड पड़ रही है. जिसके कारण यात्रा तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं.

जंगलों की आग के बीच केदारनाथ में हो रही बर्फबारी.

पिछले कई दिनों से रुद्रप्रयाग के जंगल चारों ओर से आग की चपेट में हैं. आसमान में चारों ओर सिर्फ धुंध ही धुंध है. वहीं केदारनाथ धाम में अप्रैल माह में भी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के बाद धाम पूरी तरह बर्फ की मोटी सफेद चादर में ढक गया है. धाम में दो दिनों से रूक-रूक कर बर्फबारी हो रही है.

पढ़ें-हरिद्वार: माघ पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, जानिए क्या है महत्व

बर्फबारी के कारण मई माह में शुरू हो रही यात्रा तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं. अप्रैल माह में इस सीजन की यह पहली बर्फबारी है. धाम में दो दिनों में एक फीट तक बर्फबारी हो गई है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details