उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में जमी है 5 फीट तक बर्फ, 29 अप्रैल को खुलने हैं कपाट - लॉकडाउन में केदारनाथ धाम समाचार

केदारनाथ के कपाट खोलने से पूर्व केदारनाथ धाम जाने के लिये रास्ता तैयार किया जा रहा है. बर्फ को साफ करने में वुड स्टोन कंपनी के मजदूरों की टीम जुटी हुई है. कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि केदारनाथ में अभी भी पांच फीट तक बर्फ है.

kedarnath dham yatra during lockdown news , लॉकडाउन में केदारनाथ धाम समाचार
साफ किया जा रहा केदारनाथ धाम जाने का रास्ता.

By

Published : Apr 18, 2020, 12:05 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 12:35 PM IST

रुद्रप्रयाग: भगवान केदारनाथ के कपाट तय तिथि पर 29 अप्रैल को प्रात: छः बजकर 10 मिनट पर खोले जाएंगे. केदारनाथ के कपाट खोलने से पूर्व बाबा केदार के धाम जाने के लिये रास्ता तैयार किया जा रहा है. डेढ़ माह से बर्फ साफ करने में जुटी मजदूरों की टीम केदारनाथ में डटी है.

साफ किया जा रहा केदारनाथ धाम जाने का रास्ता.

वुड स्टोन कंपनी के मजदूरों की टीम बर्फ को साफ करने में जुटी हुई है. कंपनी के कर्मचारियों का कहना है कि केदारनाथ में अभी भी पांच फीट तक बर्फ है. बर्फ को साफ करके रास्ता तैयार किया जा रहा है. दो-दो मजदूरों की टीमें रास्ता तैयार कर रही हैं. दस दिनों के भीतर रास्ता तैयार किया जाएगा. बता दें कि शीतकाल में केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई थी. केदारनाथ में सभी पैदल मार्ग बर्फ से ढक गए थे. संचार, विद्युत और जल आपूर्ति भी बाधित हो गई थी.

यह भी पढ़ें-अपणुं उत्तराखंड: दिनभरै खास खबर, एक नजर मा

अत्यधिक बर्फबारी के कारण दिसंबर 2019 में केदारनाथ से सभी मजदूर वापस लौट आए थे. 1 मार्च से केदारनाथ-गौरीकुण्ड 18 किमी पैदल मार्ग से बर्फ को हटाने का कार्य शुरू किया गया था. बीच में मौसम खराब होने के बाद कुछ दिनों तक बर्फ को साफ करने का कार्य भी बंद रहा. डेढ़ माह बाद अब मजदूरों की टीम पहली बार केदारनाथ पहुंची है.

Last Updated : Apr 18, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details