उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के प्रांसूर्य भट्ट का एनडीए में हुआ चयन - Rudraprayag Pransurya Bhatt

रुद्रप्रयाग के प्रांसूर्य भट्ट ने बड़ी सफतला हासिल की है. उनका चयन एनडीए में हुआ है. प्रांसूर्य मूल रूप से ग्राम गुनाऊं तिलवाड़ा के रहने वाले हैं. उनके माता-पिता लम्बे समय से रुद्रप्रयाग में रहते हैं.

pransurya-bhatt-of-rudraprayag-selected-in-nda
रुद्रप्रयाग के प्रांसूर्य भट्ट का एनडीए में हुआ चयन

By

Published : Feb 11, 2022, 10:13 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के प्रांसूर्य भट्ट का एनडीए में चयन हुआ है. प्रांसूर्य भट्ट ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में पढ़ाई के साथ ही यह सफलता हासिल की है. उनकी इस कामयाबी पर जिले के अनेक लोगों ने खुशी व्यक्त की है.

प्रांसूर्य मूल रूप से ग्राम गुनाऊं तिलवाड़ा के रहने वाले हैं. उनके माता-पिता लम्बे समय से रुद्रप्रयाग में रहते हैं. उन्होंने एनडीए के लिए निरंतर मेहनत की. जिसके बाद उन्होंने इस कामयाबी को हासिल किया.

पढे़ं-ऑलवेदर रोड प्रोजेक्ट पर बड़ा असर, आधा लेन घटी लंबाई

प्रांसूर्य ने बताया कि नेशनल डिफेंस सर्विस में जाना उनका सपना था. उनका सपना आज पूरा हो गया है. प्रांसूर्य के पिता शिव प्रसाद भट्ट ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक के पद से सेवानिवृत हो गए हैं. उनकी माता प्रावि रौठिया में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात हैं. प्रांसूर्य की पांच भाई बहिनों का परिवार है. उनकी एक बहिन डॉक्टर हैं. उनकी सफलता पर जिले के अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी और जनता ने खुशी व्यक्त की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details