रुद्रप्रयाग: क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ. इसके चलते गांव में प्राचीन धारा, पेयजल लाइन, खेत-खलियान और पैदल संपर्क मार्ग को भारी क्षति पहुंची है. जिसको देखते हुए आज जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने गांव में पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
बता दें कि, मंगलवार देर शाम सेम गांव में बादल फटने से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान गांव के ऊपर करीब एक किमी दूरी से भारी मात्रा में पानी के साथ बोल्डर आ गया. वहीं मलबे के कारण पेयजल लाइन, प्राचीन धारा, कई नाली जमीन, सुरक्षा दीवार और पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए. भारी बारिश के चलते दो आवासीय भवनों को भी नुकसान हुआ है.