उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेम गांव का ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने लिया जायजा, मदद का दिया आश्वासन - रुद्रप्रयाग न्यूज

क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ. जिसको देखते हुए आज जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने गांव में पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

cloud
बादल

By

Published : May 6, 2020, 8:20 PM IST

रुद्रप्रयाग: क्षेत्र में मंगलवार को बादल फटने से भारी नुकसान हुआ. इसके चलते गांव में प्राचीन धारा, पेयजल लाइन, खेत-खलियान और पैदल संपर्क मार्ग को भारी क्षति पहुंची है. जिसको देखते हुए आज जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने गांव में पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.

बता दें कि, मंगलवार देर शाम सेम गांव में बादल फटने से अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान गांव के ऊपर करीब एक किमी दूरी से भारी मात्रा में पानी के साथ बोल्डर आ गया. वहीं मलबे के कारण पेयजल लाइन, प्राचीन धारा, कई नाली जमीन, सुरक्षा दीवार और पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए. भारी बारिश के चलते दो आवासीय भवनों को भी नुकसान हुआ है.

पढ़ें:सोशल मीडिया पर फैलाई CM के निधन की अफवाह, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रेम डिमरी ने कहा कि पानी की योजना क्षतिग्रस्त होने से पेयजल संकट हो गया है. ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. सुरक्षा दीवार ढह जाने से निकट भविष्य में गांव को खतरा हो सकता है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पेयजल योजना सुचारू की जाए. गावं की सुरक्षा के लिए जल्द सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details