उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: ब्लॉक प्रमुख ने विभिन्न समस्याओं को लेकर DM को सौंपा ज्ञापन - employment of migrant camp

विकासखंड जखोली के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपरियाल ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी वंदना चौहान से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने जिलाधिकारी वंदना चौहान से की मुलाकात

By

Published : Jun 24, 2020, 9:31 PM IST

रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली की विभिन्न समस्याओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपरियाल ने जिलाधिकारी वंदना चौहान ज्ञापन सौंपा. इस दौरान उन्होंने विभिन्न राज्यों से लौटे प्रवासियों के लिए रोजगार परक योजनाओं के लिए शिविर आयोजित करने और विभिन्न विभागों की योजनाओं पर चर्चा करने का प्रस्ताव दिया.

ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपरियाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हजारों की संख्या में प्रवासी घर लौटकर आएं है. उन प्रवासियों के सामने रोजगार का संकट है. ऐसे में प्रवासियों को रोजगारपरक योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर पशुपालन, उद्यान, कृषि, उद्योग, लीड बैंक, सहकारिता सहित विभिन्न विभागों द्वारा शिविर आयोजित किया जाए.

ये भी पढ़ें:पतंजलि ने आयुष मंत्रालय को 11 पन्नों में दिया जवाब, बालकृष्ण बोले- सरकार ने की जल्दबाजी

ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपरियाल ने कहा कि जो प्रवासी रोजगार के लिए इच्छुक होगा, वह शिविरों में भाग लेकर जानकारी ले सकता है. न्याय पंचायत स्तरीय शिविर में संबंधित न्याय पंचायत की ग्राम पंचायत के प्रधान, संबंधित क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के साथ ही इच्छुक लोग उपस्थित रहेंगे. जिसकी सूचना उन्हें फोन के जरिए दी जाएगी.

उन्होंने प्रवासियों से कहा कि योजनाओं का व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. कोरोना महामारी में सावधानी बरतने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. ग्रामीणों को मास्क का प्रयोग करने के साथ ही सामाजिक दूरी बनाने का आह्वान किया जा रहा है, साथ ही स्वच्छता का भी विशेष रूप से ध्यान देने को कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details