रुद्रप्रयागः उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो चुका है, लेकिन यात्रा मार्गों पर भारी अव्यवस्थाएं देखने को मिल रही है. जिसने शासन प्रशासन की पोल खोल दी है. केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में तीन दिनों से बिजली व्यवस्था ठप है. केदारनाथ में भी रात के समय बिजली आपूर्ति न होने से यात्री खासे परेशान हैं. इसके अलावा यात्रा मार्गों पर पेयजल की समस्या से भी बनी हुई है. वहीं, तीर्थयात्रियों को वाहन भी नहीं मिल रहे हैं. जिस कारण उन्हें घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है.
बता दें कि केदारनाथ धाम के कपाट (Kedarnath Dham Kapat Open) आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए गए हैं. जबकि, पहले दिन 23 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के कपाट खुलने पर पुण्य अर्जित किया, लेकिन केदारनाथ यात्रा में पहले ही दिन तीर्थयात्रियों को भारी अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ा. केदारनाथ धाम समेत यात्रा मार्गों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त नहीं होने से तीर्थयात्री परेशान हैं. यात्रियों की बढ़ती भीड़ देखकर यात्रा पड़ावों के व्यापारियों ने सामानों को तिगुने कीमत पर बेचना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ेंःचारधाम की व्यवस्थाओं पर हरीश रावत का तंज, बोले- PM मोदी के लिए बना रखे हैं स्पेशल ध्यान केंद्र
यात्रियों से दोगुना रेट वसूलने का आरोपःआरोप है कि गौरीकुंड से सोनप्रयाग तक पांच किमी सफर तय करने का 50 रुपए किराया लिया जा रहा है. जबकि, वाहन स्वामी यात्रियों को सोनप्रयाग से एक किमी आगे और गौरीकुंड से एक किमी पहले बिठा रहे रहे हैं. ऐसे में तीन किमी सफर का किराया सीधे पचास रुपए लिया जा रहा है. पानी की बोतल, मैगी और खाने के दाम भी काफी बढ़ाकर (shopkeeper charged over rate with pilgrims) लिए जा रहे हैं. केदारनाथ में डबल रूम का किराया 8 हजार लिया जा रहा है. जबकि फोर बेड का 10 से 15 हजार ले रहे हैं.
गौरीकुंड और केदारनाथ में बिजली गुलःऐसे में तीर्थयात्रियों पर केदारनाथ की यात्रा भारी पड़ रही है. यात्रा मार्गों पर जमकर लूट होने से तीर्थयात्री भी दुखी हैं. इसके साथ ही यात्रा मार्गों पर जिला प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्थाएं नहीं की गई हैं. गौरीकुंड में तीन दिनों से बिजली नहीं है तो केदारनाथ धाम में तीर्थयात्री अंधेरे में रात काटने को मजबूर हैं. गौरीकुंड केदारनाथ यात्रा का अहम पड़ाव है. यहां पानी की भी समस्या से तीर्थयात्री परेशान हैं. यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्री जाम की समस्या से भी खासे परेशान हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी में यात्रियों से दुर्व्यवहार का मामला, DGP ने पुलिसकर्मी को किया निलंबित, एसपी को सौंपी जांच
गुप्तकाशी से गौरीकुंड तक यात्रा मार्ग पर जगह-जगह जाम लग रहा है. गौरीकुंड के व्यापारी सुशील गोस्वामी ने कहा कि गौरीकुंड में बिजली आपूर्ति बाधित है. जबकि पानी की समस्या से व्यापारी और तीर्थयात्री परेशान हैं. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से केदार यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में तीन दिनों से बिजली व्यवस्था ठप है. उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की.