रुद्रप्रयागः नगर में मंगलवार को तड़के अचानक बिजली आपूर्ति लड़खड़ा गई. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार एक फेज पर बिजली आपूर्ति ठप हो गई, जिसकी वजह से 12 घंटे तक बिजली गुल रही. उपभोक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि थर्टी फस्ट और नव वर्ष आगमन के मौके पर बिजली की बदहाल व्यवस्था से सभी को दिक्कतें हुईं. इधर बिजली निगम का कहना है कि पोल टूटने के कारण यह समस्या सामने आई.
नगर में एक फेज पर बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को कड़ाके की सर्दी के साथ ही अंधेरे में दिक्कतें उठानी पड़ी. लोग बिजली आने की उम्मीद में बैठे रहे, मगर शाम तक आपूर्ति बंद रही. दूसरी ओर एक फेज पर बिजली न होने के कारण और लोगों की दिक्कतें देखकर बिजली निगम ने दूसरे फेज की भी आपूर्ति कुछ देर के लिए रोक दी.
स्थानीय निवासी ताजबर, अखिल काला, महेंद्र सिंह, खुशाल रावत, केशव नौटियाल, विक्रांत खन्ना, लक्ष्मण बिष्ट आदि ने कहा कि नगर में वर्षों से बिजली आपूर्ति की स्थिति खराब है. लेकिन इसके सुधारीकरण के अब तक कोई प्रयास नहीं किए गए हैं.