उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में गाइड रिया गैरोला ने मारी बाजी

भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा विश्व रक्तदान दिवस के अवसर जूम एप के माध्यम से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई. स्काउट मास्टर शीशपाल पंवार ने बताया कि वर्तमान संकट को देखते हुए सभी स्तरों पर छात्रों के हित के लिये संभावनाएं तलाशी जा रही हैं कि बच्चे शैक्षिक गतिविधि से निरंतर जुडे़ रहे.

world blood donation day rudraprayag
जूम एप के जरिये पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन.

By

Published : Jun 14, 2020, 8:19 PM IST

रुद्रप्रयाग:विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा राइंका रतूड़ा में जूम एप के माध्यम से पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से 14 जून को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है. सुरक्षित रक्त उत्पादों की आवश्यकता के बारे में जागरुकता बढ़ाना और रक्त दाताओं के सुरक्षित जीवन रक्षक रक्त के दान करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जूम एप के माध्यम से आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में गाइड रिया गैरोला प्रथम, स्काउट गौरव बिष्ट द्वितीय व गाइड अनुष्का नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

यह भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग जिले में 43 कोरोना पॉजिटिव केस, 27 लोगों ने कोरोना को दी मात

कोरोना महामारी के कारण विद्यालय बंद हैं. स्काउट मास्टर शीशपाल पंवार ने बताया कि वर्तमान संकट को देखते हुए सभी स्तरों पर छात्रों के हित के लिये संभावनाएं तलाशी जा रही हैं कि बच्चे शैक्षिक गतिविधि से निरंतर जुडे़ रहे. इसी उद्देश्य से विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में भारत स्काउट एवं गाइड से जुडे़ छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया.

प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को प्रेरित करने का प्रयास किया गया. इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में स्काउट अखिलेश नेगी, अभिषेक भट्ट, सुमित बिष्ट, सूरज नेगी, निहाल, गाइड अंकिता उनियाल, आस्था थपलियाल, अशिका राणा, चन्दा बिष्ट, संतोषी नेगी आदि स्काउट एवं गाइड ने प्रतिभाग किया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details