उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स' की भूमिका निभा रहे डाक सेवक, घर-घर जाकर दे रहे सेवाएं

रुद्रप्रयाग में लोग जहां लॉकडाउन के कारण अपने घरों में कैद हैं, वहीं भारतीय डाक सेवक लोगों के घर जाकर अपनी सेवा दे रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स' बने डाक सेवक
कोरोना वॉरियर्स' बने डाक सेवक

By

Published : May 5, 2020, 8:19 AM IST

Updated : May 5, 2020, 11:29 AM IST

रुद्रप्रयाग: पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन 3.0 चल रहा है. लोग अपने घरों में कैद हैं. भारतीय डाक विभाग की पोस्ट पेमेन्ट बैंक सेवा ग्रमीणों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं है. डाक सेवक लोगों के घर-घर जाकर सेवा दे रहे हैं.

कोरोना वॉरियर्स' बने डाक सेवक.

बता दें कि पूरी दुनियां में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसके चलते भारतीय डाक के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा इस संकट की घड़ी में लोगों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए ग्रामीण डाक सेवक लोगों के घर जाकर आधार सक्षम भुगतान कर रहे हैं. डाक सेवकों द्वारा ग्रामीणों के मनरेगा, जनधन खाता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का भुगतान, किसान सम्मान निधि योजना का भुगतान किया जा रहा है.

पढें-देहरादून से शराब पीते-पीते मसूरी पहुंचे 6 युवक, पुलिस ने की कार्रवाई

ग्रामीण इस सुविधा से काफी खुश हैं. डाक सेवकों का कहना है कि कोरोना महामारी के समय जितना हो सकेगा हम जनता की सेवा के लिए तैयार हैं.

Last Updated : May 5, 2020, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details