रुद्रप्रयाग: पंचकेदार गद्दीस्थल (Uttarakhand Panchkedar Gaddisthal) ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ (Omkareshwar Temple Ukhimath) में एक श्रद्धालु ने चांदी का छत्र एवं धारापात्र मंदिर को भेंट किया. इस दौरान मंदिर के पुजारी एवं बीकेटीसी कर्मियों (bktc Employee) ने पूजा-अर्चना और शुद्धीकरण के बाद इसे मंदिर के गर्भगृह में लगाया. श्रद्धालु विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी और केदारनाथ में भी विशाल छत्र भेंट करेंगे.
पूना के श्रद्धालु ने ओंकारेश्वर मंदिर में भेंट किया चांदी का छत्र - Poona Devotees presented silver chatra
ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में एक श्रद्धालु ने चांदी का छत्र एवं धारापात्र मंदिर को भेंट किया. इस दौरान मंदिर के पुजारी एवं बीकेटीसी कर्मियों ने पूजा-अर्चना और शुद्धीकरण के बाद इसे मंदिर के गर्भगृह में लगाया.
ओंकारेश्वर मंदिर में पूना के एक श्रद्धालु ने छत्र एवं धारापात्र मंदिर को दान किया, जिसके बाद मुख्य पुजारी बागेश लिंग एवं शिवलिंग ने इसका विधिवत शुद्धिकरण और पूजन किया. पूजन के बाद छत्र को गर्भगृह में लगाया गया, जबकि धारापात्र को भी गर्भगृह में रखा गया. श्रद्धालु की ओर से गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर और केदारनाथ धाम में भी छत्र दान किया जाएगा. इसके लिए छत्र भी पहुंच गए हैं.
पढ़ें-केदारनाथ में उमड़ा भक्तों का सैलाब, अन्नकूट मेले की हुई शुरुआत
बीकेटीसी के प्रभारी कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि पूना के श्रद्धालु केदारनाथ में स्वयं छत्र भेंट करने आएंगे, उनके राजस्थान जयपुर से कारीगरों द्वारा तीनों छत्र यहां पहुंचा दिए गए हैं. एक छत्र ऊखीमठ में मंदिर के गर्भ गृह में लगा दिया गया है, जबकि विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में छत्र लगाने की कार्रवाई की जा रही है. केदारनाथ में स्वयं श्रद्धालु छत्र को बाबा के चरणों में अर्पित करने आएंगे. ऊखीमठ में मुख्य पुजारी बागेश लिंग ने बताया कि छत्र एवं धारा पात्र का विधिवत शुद्धिकरण और पूजा के बाद मंदिर के गर्भगृह में लगाया गया है.