रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के लिए जो भी चैलाई का प्रसाद तैयार किया जाएगा, वह गुणवत्तायुक्त के साथ किया जाएगा. साथ ही केदारनाथ धाम में मिलने वाले सभी प्रसादों की एक समान पैकेजिंग की जाएगी. इस पैकेजिंग में किसी भी दशा में पाॅलिथीन का प्रयोग नहीं किया जाएगा. पैकेजिंग एक समान होगी, मगर वह अपना संस्था का नाम एवं उसका एड्रेस का बार कोड डाल सकते हैं.
Kedarnath Prasad: केदारनाथ प्रसाद की पैकेजिंग में नहीं होगा पॉलिथीन का इस्तेमाल, बार कोड से होगी पहचान - Packaging of Kedarnath Prasad
केदारनाथ यात्रा में मिलने वाले प्रसाद की इस बार विशेष पैकेजिंग की जाएगी. इस पैकेजिंग में पाॅलिथीन का प्रयोग नहीं किया जाएगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने विशेषतौर पर निर्देशित किया है. साथ ही यात्रा के दौरान महिला समूहों की आर्थिकी बढ़े इसके लिए भी जिलाधिकारी ने दिशा निर्देश दिये.
केदारनाथ धाम में आने वाले तीर्थ यात्रियों को महिला समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे चौलाई के प्रसाद को उपलब्ध कराए जाने एवं बिक्री किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में महिला समूह के पदाधिकारियों एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ आवश्यक बैठक आयोजित की. डीएम ने व्यापारियों से अपेक्षा की कि महिला समूहों द्वारा जो भी प्रसाद तैयार किया जाएगा, उसकी संपूर्ण बिक्री करने का सभी से अपना पूर्ण सहयोग देंगे. जिससे महिला समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे प्रसाद की ठीक ढंग से बिक्री हो सके. जिससे कि उनकी आमदनी में वृद्धि होने के साथ-साथ उनकी आर्थिकी को मजबूत किया जा सके. उन्होंने महिला समूहों से अपेक्षा की कि केदारनाथ धाम में उपलब्ध डिमांड के अनुसार वह अपना माल तैयार करेंगे. उन्होंने व्यापारियों से अपेक्षा की कि प्रसाद सामग्री की विक्रय के लिए निर्धारित दर के लिए अलग से बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी का सुझाव लिया जाएगा.
पढ़ें-Vasantotsav 2023: उत्तराखंड राजभवन में शुरू हुआ तीन दिवसीय वसंतोत्सव, राज्यपाल ने किया शुभारंभ
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा इस यात्रा में जो भी प्रसाद तीर्थ यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा, उसमें एक ही दर निर्धारित होगी. जिससे कि पारदर्शिता बनी रहे. बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर मुख्य कार्यधिकारी अधिकारी केदारनाथ योगेंद्र सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एचसी हटवाल, जिला उद्यान अधिकारी योगेंद्र सिंह चैधरी, मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, अभिहीत अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल, भाष्कर पुरोहित, अध्यक्ष श्री केदारनाथ महाप्रसादम् स्वायत सहाकारी संघ सुनील झिंक्वाण, केदारनाथ व्यापार मंडल अध्यक्ष चंडी प्रसाद तिवारी सहित महिला स्वयं सहायता समूह एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे.