रुद्रप्रयाग:कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में पुलिसकर्मियों द्वारा जरूरतमंदों की हरसंभव मदद की जा रही है. गरीब और निराश्रित लोगों तक राशन पहुंचाया जा रहा है. इसके साथ ही मरीजों का इलाज करवाकर उन्हें निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जा रही हैं. पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना स्थानीय जनता कर रही है.
बता दें कि, लाॅकडाउन के चलते दूरदराज के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में रुद्रप्रयाग पुलिस की ओर से निरंतर दूरस्थ गांवों के ग्रामीणों की मदद की जा रही है. सोमवार को थानाध्यक्ष ऊखीमठ जहांगीर अली ने मनसूना गांव निवासी लकवाग्रस्त बुजुर्ग व्यक्ति भीमराज सिंह (65) को दांत दर्द की शिकायत होने पर अपने साधन से अस्पताल पहुंचाया. बुजुर्ग का चेकअप करवाकर दवाई भी दिलवाई. थानाध्यक्ष की ओर की गई मदद पर ग्रामीणों ने खुशी जताई और आभार व्यक्त किया.