रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा है. केदारनाथ यात्रा को लेकर रुद्रप्रयाग एसपी ने जानकारी दी. जिसमें रुद्रप्रयाग एसपी ने बताया केदारनाथ यात्रा के लिए लोकल लैंग्वेज को लेकर जवानों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने बताया चारधाम यात्रा में देश के विभिन्न राज्यों से आये तीर्थ यात्रियों को भाषा से संबंधित परेशानी होती है. जिसके लिए ये कदम उठाया गया है. साथ ही उन्होंने कहा यात्रा मार्ग पर व्यवहारिक जवानों को ही तैनात किया जाएगा. केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर डेंजर जोन के ट्रीटमेंट को लेकर एसपी ने जिला प्रशासन को भी रिपोर्ट सौंपी है. साथ ही उन्होंने यात्रा को लेकर सुझाव भी मांगे.
एसपी डाॅ विशाखा भदाणे ने कहा कि केदारनाथ यात्रा में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, लेकिन उन्हें सुविधाएं नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ता है. केदारनाथ यात्रा में पुलिस प्रशासन यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा यात्रा के दौरान लोकल लैंग्वेज की बड़ी समस्या होती है. बाहरी राज्यों से आये कतिपय यात्री ऐसे होते हैं, जो अपनी भाषा में ही समझ पाते हैं. उन्हें यहां तक हिंदी भाषा का भी ज्ञान नहीं होता है.
ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से यात्रियों के लिए ऐसे जवानों की तैनाती की जाएगी, जो विभिन्न राज्यों की भाषाओं का ज्ञान रखते होंगे. इसके अलावा उन जवानों का चयन किया जायेगा, जिनकी व्यवहारिकता ही उनकी पहचान है. ऐसे जवानों को केदारनाथ यात्रा में तैनात किया जायेगा, जिससे वे तीर्थयात्रियों को व्यवहार कुशलता से समझा सकें और उनकी हर संभव मदद कर सकें.
पढे़ं-Save Joshimath Campaign: श्रीनगर पहुंची जोशीमठ के युवाओं की पैदल यात्रा, छात्रों ने किया स्वागत