उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

LOCKDOWN के बीच यहां हो रहा था पाप, किशोरी की शादी कराने जमा हो गई सैंकड़ों की भीड़

रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही थी. लेकिन तब तक पुलिस को मामले की भनक लग गई.

rpg news
rpg news

By

Published : Apr 30, 2020, 9:12 PM IST

रुद्रप्रयाग:देश में चल रहे लाॅकडाउन का कुछ लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. न सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन कर रहे हैं, बल्कि कानून को भी ठेंगा दिखा रहे हैं. ऐसा ही एक वाकया रुद्रप्रयाग में देखने को मिला, जब कुछ लोग बसुकेदार क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की की शादी करने पहुंच गये.

मिली जानकारी के अनुसार, बसुकेदार क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग लड़की की शादी 28 वर्षीय कौशलपुर कॉलोनी निवासी अमित पुत्र बरदास के साथ कराई जा रही थी. लड़की की जन्म तिथि आधार कार्ड के अनुसार 11 नवम्बर 2005 है. इस बात की सूचना जब केदार बदरी श्रमिक संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र नेगी व मनोहर डिमरी को लगी तो उन्होंने बारात पहुंचने से पहले ही लड़की के घर जाकर जानकारी जुटाई.

पढ़े: प्रवासियों को उत्तराखंड लाना आसान नहीं, सरकार के लिए होगी ये बड़ी चुनौती

जिसके बाद पुलिस, ग्राम प्रधान और आशा वर्कर्स की मदद से इस शादी को रुकवाया गया. लड़की के परिजनों ने मामला बढ़ता देख बारात को रास्ते से ही वापस लौटा दिया. पुलिस की ओर से लड़की के परिजनों से मामले में जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details