रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा में पुलिस-प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती वाहनों की पार्किंग और जाम की होती है. शहरी क्षेत्रों में जाम का प्रमुख कारण सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन हैं. हालांकि अब चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है और सड़क किनारे बेतरतीब तरीके वाहन खड़े करने वालों को चेतावनी देनी शुरू कर दी है. अगस्त्यमुनि में पुलिस की तरफ से साफ किया है कि यदि आठ अप्रैल के बाद किसी भी सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से वाहनों का पार्क किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आज मंगलवार तीन अप्रैल को पुलिस ने अगस्त्यमुनि में केदारनाथ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्थाओ को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने देखा कि सड़क किनारे अधिकांश वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े हैं, इसकी वजह से सड़क पर जाम लग रहता है. पुलिस ने ऐसे वाहन स्वामियों को आदेश दिया है कि यदि आठ अप्रैल के बाद भी उन्होंने इसी तरह से अपना वाहनों को पार्क किया तो उनके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-Kedarnath Dham: कुबेर ग्लेशियर के चलते पैदल मार्ग बंद, मौसम ने यात्रा की तैयारियों पर लगाया ब्रेक