उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ हाईवे पर पुलिस ने चलाया अभियान, सड़क किनारे बेतरतीब खड़े हुए वाहन तो होगी कार्रवाई

रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र में पुलिस ने केदारनाथ हाईवे पर अभियान चलाकर सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन पर कार्रवाई की. साथ ही साफ किया कि आठ अप्रैल के बाद किसी भी वाहन को सड़क किनारे खड़ा नहीं होने दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 4, 2023, 6:59 PM IST

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा में पुलिस-प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती वाहनों की पार्किंग और जाम की होती है. शहरी क्षेत्रों में जाम का प्रमुख कारण सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से खड़े वाहन हैं. हालांकि अब चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है और सड़क किनारे बेतरतीब तरीके वाहन खड़े करने वालों को चेतावनी देनी शुरू कर दी है. अगस्त्यमुनि में पुलिस की तरफ से साफ किया है कि यदि आठ अप्रैल के बाद किसी भी सड़क किनारे बेतरतीब तरीके से वाहनों का पार्क किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

आज मंगलवार तीन अप्रैल को पुलिस ने अगस्त्यमुनि में केदारनाथ नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्थाओ को लेकर अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने देखा कि सड़क किनारे अधिकांश वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े हैं, इसकी वजह से सड़क पर जाम लग रहता है. पुलिस ने ऐसे वाहन स्वामियों को आदेश दिया है कि यदि आठ अप्रैल के बाद भी उन्होंने इसी तरह से अपना वाहनों को पार्क किया तो उनके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-Kedarnath Dham: कुबेर ग्लेशियर के चलते पैदल मार्ग बंद, मौसम ने यात्रा की तैयारियों पर लगाया ब्रेक

थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि सदानन्द पोखरियाल ने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा पर पिछली बार से अधिक यात्रियों के आने की संभावना है, इसकी को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा भदाणे ने निर्देश पर यातायात सुलभ और सुरक्षित करने के लिए नगर पंचायत क्षेत्रान्तर्गत सड़क पर खड़े वाहनों को हटाने का चरणबद्ध अभियान प्रारम्भ कर दिया है.

वहीं, पुलिस ने कहा कि देवल में कोई भी प्राइवेट वाहन सड़क पर खड़ा नहीं होगा. नदी की ओर कोई भी वाहन खड़ा नहीं होगा, जबकि पहाड़ी की ओर भी केवल मैक्स और टैक्सी ही खड़ी रहेंगी. वहीं सड़क पर खड़े निष्प्रयोज्य वाहन स्वामियों का पता लगाते हुए उन्हें नोटिस देने का कार्य किया जा रहा है. उसके बाद चालान की कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा ऐसे वाहनों को सड़क से हटाया जायेगा.

ब्लॉक रोड और बसंत विहार जाने वाले मार्ग पर कोई भी दो पहिया या चार पहिया वाहन खड़ा नहीं होगा. जो भी वाहन खड़ा पाया जाएगा, उसका चालान किया जायेगा. वहीं मालवाहक वाहन प्रातः दस बजे तक ही नगर क्षेत्र में माल उतारेंगे. जिस भी मालवाहक वाहन से जाम की स्थिति पैदा होगी उसका भी चालान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details