रुद्रप्रयागःऊखीमठ थाना क्षेत्र के हुड्डू गांव निवासी एक युवक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया. इतना ही नहीं युवक के खाते से 16 लाख रुपये की राशि गायब हो गई. जिस पर युवक ने तत्काल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवक को उसकी धनराशि वापस दिलाई. वहीं, पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने लोगों से ऑनलाइन ठगी के प्रति जागरूक होने की अपील की.
दरअसल, बीते 22 मई को हुड्डू गांव के सुरेंद्र सिंह के मोबाइल पर संदेश आया कि उनका हवाई जहाज का टिकट रद्द हो गया है. युवक सेना में भर्ती है और इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है. कोरोना संक्रमण के चलते उसने ड्यूटी पर जाने के लिए इंडिगो फ्लाइट से कुछ दिन पहले टिकट बुक कराई थी. टिकट रद्द होने की सूचना पर युवक ने टिकट की धनराशि वापस लेने के लिए अपने मोबाइल से फोन लगाया. इस दौरान युवक ने इंटरनेट के जरिए कस्टमर केयर का नंबर मिलाया, जिस पर कॉल करते हुए उसे पूरी बात बताई गई.