रुद्रप्रयाग: पुलिस प्रशासन की ओर से कोरोना काल में जहां एक ओर गरीब व असहाय लोगों की मदद की जा रही है. उन्हें घरों तक राशन और दवाईयां उपलब्ध कराई जा रही हैं. वहीं, निरीह पशुओं को बचाने में पुलिस जवान पीछे नहीं हैं. पुलिस के जवानों ने नगर क्षेत्र में खाई में गिरे एक बैल का सफल रेस्क्यू किया और उसका इलाज भी करवाया.
कोरोना संकट के बीच पुलिस महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. शनिवार को कोतवाली रुद्रप्रयाग सूचना प्राप्त हुई कि तूना रोड पर काला पहाड़ के पास एक बैल घर और सड़क के बीच करीब 7 फीट नीचे गिर गया है. खाई में गिरने से बैल चोटिल हो गया है, जिस कारण वह उठ नहीं पा रहा है. इसके बाद कोतवाल कुंवर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस के जवान और नगर पालिका के सफाई कर्मचारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.