उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: पुलिस ने प्रवासी मजदूरों को कराया भोजन

रुद्रप्रयाग में लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूर फंस गए हैं और वो घर पहुंचने के लिए पैदल ही निकल पड़े हैं. वहीं, पुलिस ने प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था की.

rudrapur
पुलिस ने कराया मजदूरों के भोजन

By

Published : May 7, 2020, 9:16 PM IST

रुद्रप्रयाग: देशभर में कोरोना महामारी की वजह से लाॅकडाउन है. इसके कारण परिवहन का कोई भी साधन नहीं चल रहा है. वहीं, रुद्रप्रयाग में लॉकडाउन की वजह से विभिन्न जिलों के प्रवासी मजदूर फंस गए हैं. पुलिस ने करीब 60 गरीब मजदूरों भोजन करवाया.

लॉकडाउन के दौरान रुद्रप्रयाग में फंसे गरीब मजदूर गुलाबराय मैदान में एकत्रित हो कर घर जाने की मांग कर रहे थे. मजदूरों ने बताया, कि कई किलोमीटर पैदल चलकर यहां तक पहुंचे हैं. इस दौरान उन्हें भोजन तक नहीं मिला. बताया जा रहा है, कि ये सभी मजदूर बिहार और नेपाल के रहने वाले हैं. वहीं, एसपी नवनीत सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने को कहा है.

ये भी पढ़ें: पहाड़ से टूटकर पेड़ों पर अटके पत्थर, कभी भी बरसा सकते हैं मौत

वहीं, सीओ दीपक सिंह, कोतवाली निरीक्षक कुंवर सिंह बिष्ट और एसएसआई विजेंद्र सिंह कुमांई सहित पुलिस टीम के सभी कर्मियों ने इन सभी मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details