रुद्रप्रयाग: पुलिस विभाग में अपनी चालीस वर्ष की सेवा देने के उपरांत राजेंद्र सिंह उनियाल को सेवानिवृत्ति पर पुलिस परिवार ने भावभीनी विदाई दी. एसपी ने उनियाल के उज्जवल भविष्य व दीर्घायु जीवन की कामना की.
दरअसल, पुलिस कार्यालय में आयोजित विदाई कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह ने राजेंद्र प्रसाद उनियाल के सेवानिवृत्त होने पर उनको शॉल ओढ़ाकर कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया. साथ ही सम्मान पत्र भी दिया गया.
पढ़े-मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा, देश के नाम पीएम की चिट्ठी
बता दें, राजेंद्र प्रसाद उनियाल निवासी ग्राम गिरगॉव, तहसील प्रतापनगर, जनपद टिहरी गढवाल वर्ष 1980 को जनपद चमोली में कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे, इनकी सराहनीय सेवाओं के दृष्टिगत वर्ष 2011 को इनको उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई थी, अपने 40 वर्ष के सेवाकाल में उनियाल ने उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग में नियुक्त रहकर अपनी सेवाएं दी. वहीं, एसपी ने कहा कि उनियाल का कार्यकाल सराहनीय रहा.