रुद्रप्रयाग: गंगोत्री, यमुनोत्री और बदरीनाथ धाम के दर्शन देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों को आसानी से हो रहे हैं, लेकिन केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिये यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. कारण यात्रियों को पंजीकरण न होना. जिन यात्रियों ने केदारनाथ धाम जाने के लिये पंजीकरण नहीं करवाया है, उन्हें रुद्रप्रयाग से वापस लौटाया जा रहा है. ऐसे में यात्रियों में निराशा है, पुलिस के सामने कई बार फरियाद करने और धूप-प्यास में खड़े रहने के बाद भी यात्रियों को निराशा ही मिल रही है.
केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने के लिये तीर्थ यात्रियों का भारी जमावड़ा है, लेकिन आधे से अधिक तीर्थ यात्री बिना पंजीकरण के केदारनाथ धाम की यात्रा पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में यात्रियों को रुद्रप्रयाग में जगह-जगह बैरियरों पर रोका जा रहा है. बिना पंजीकरण के आये यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है. अभी तक हजारों तीर्थ यात्रियों को पुलिस वापस भेज चुकी है.
पढ़ें-ऋषिकेश: सरकार ने तीर्थयात्रियों को राम भरोसे छोड़ा! रजिस्ट्रेशन के धूप में घंटों खड़े होना पड़ रहा
दरअसल, केदारनाथ यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. एक दिन में 10-15 हजार से अधिक तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिये पहुंच रहे हैं. बाबा केदारनाथ के कपाट खुले अभी एक महीना भी नहीं हुआ है. ऐसे में कई यात्री ऐसे भी हैं, जो बिना रजिस्ट्रेशन के ही पहुंच रहे हैं और ऐसे यात्रियों को पुलिस रास्ते में ही रोक रही है और वहीं से वापस भेज रही है. रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को ही केदारनाथ भेजने की अनुमति दी जा रही है.