रुद्रप्रयागः केदारनाथ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. अब तक यात्रियां का आंकड़ा भी 30 हजार के पार हो चुका है. ऐसे में जिला प्रशासन और पुलिस पर भी काफी दबाव देखने को मिल रहा है. मित्र पुलिस की ओर से तीर्थयात्रियों की हरसंभव मदद की जा रही है. इसी कड़ी में केदारनाथ यात्रा पर आई एक महिला बेसुध अवस्था में मिली. जिसे पुलिस के जवानों ने मदद कर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. साथ ही महिला को उसके घर भी भेजा.
दरअसल, केदारनाथ धाम में एक होटल स्वामी ने पुलिस को एक सूचना दी. उन्होंने बताया कि होटल के सामने एक वृद्ध महिला बेसुध अवस्था में पड़ी हुई है. इसके बाद चौकी प्रभारी मंजुल रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम के सहयोग से महिला को केदारनाथ स्थित स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया और उसको होश में लाया गया. होश में आने के बाद महिला यात्री ने अपना नाम बुधवारा बाई पटेल (71 वर्ष) निवासी छत्तीसगढ़ बताया.
ये भी पढ़ेंःकेदारनाथ यात्रा को लेकर DM ने की बैठक, धाम में पुलिस कर्मी बढ़ाने के निर्देश