उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान कच्ची शराब के कारोबार का भंडाफोड़, 16 कनस्तर लहन बरामद - रुद्रप्रयाग लहन बरामद समाचार

पुलिस व आबकारी विभाग के कर्मियों ने संयुक्त टीम बनाकर कई क्षेत्रों में दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने पाया कि फेगू गांव में कच्ची शराब का धंधा करने वाले लोगों ने 16 कनस्तर लहन तैयार किया था.

rudraprayag raw liquor found news, रुद्रप्रयाग कच्ची शराब का कारोबार समाचार
16 कनस्तर लहन बरमद .

By

Published : Apr 17, 2020, 6:13 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन घोषित है. ऐसे में ग्रामीण इलाकों में शराब माफिया कच्ची शराब बनाने में सक्रिय हैं और जमकर चंडी लूट रहे है. पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर पुलिस व आबकारी विभाग के कर्मियों ने संयुक्त टीम बनाकर कई क्षेत्रों में दबिश दी.

इस दौरान पुलिस ने पाया कि फेगू गांव में कच्ची शराब का धंधा करने वाले लोगों ने 16 कनस्तर लहन तैयार किया था. लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. बता दें कि, पुलिस ने तिलवाड़ा, तल्लानागपुर, दशज्यूला, बसुकेदार, नागजगई, हाट, फेगू व अगस्त्यमुनि क्षेत्रों में दबिश दी.

यह भी पढ़ें-कोरोना: सीएम और शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया एकाउंट पर बदली प्रोफाइल फोटो, मुंह ढंकने के लिये किया प्रेरित

इसके अलावा अगस्त्यमुनि के तिल्ली जाबर जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान विनोद लाल पुत्र जसपाल लाल के पास से चार लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई. विनोद लाल तिल्ली जाबर का रहने वाला है.अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि लॉकडाउन के चलते अंग्रेजी शराब की दुकानों को सील किया गया है, बावजूद इसके ग्रामीण इलाकों में कुछ लोग कच्ची शराब बनाने में लगे हुए हैं. उन्होंने जिले की जनता का आह्वान किया कि जिन क्षेत्रों में कच्ची शराब का कारोबार चल रहा है, तुरंत उसकी शिकायत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details