उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण फंसे अन्य प्रदेशों के मजदूर, पुलिस की तरफ से दिया जा रहा राशन

रुद्रप्रयाग जिल में पुलिस की तरफ से जरूरतमंदों तक लगातार मदद पहुंचायी जा रही है. लॉकडाउन के कारण फंसे अन्य प्रदेशों से आये मजदूरों के बीच भी पुलिस की तरफ से लगातार मदद पहुंचायी जा रही है.

uttarakhand police
जरूरतमंदों को राशन बांटती पुलिस.

By

Published : Apr 16, 2020, 6:14 PM IST

रुद्रप्रयाग: देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच जरूरतमंदों तक मदद पहुंचने में पुलिस-प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. रुद्रप्रयाग जिले में पुलिस की तरफ से जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुंचाने का काम किया जा रहा है. साथ ही लोगों से मास्क पहनने और घरों में रहने की अपील की जा रही है.

रुद्रप्रयाग में लॉकडाउन के कारण गरीब मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहराया हुआ है. पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह के निर्देश पर आज थानाध्यक्ष उखीमठ जहांगीर अली की टीम ने 17 गरीब मजदूरों को आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित कर भोजन की व्यवस्था की.

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को दी गई खाद्य सामग्री.

पढ़ें:कोरोना से दुनियाभर में 1.34 लाख लोगों की मौत, 20 लाख से अधिक संक्रमित

रुद्रप्रयाग में हिमाचल प्रदेश, सहारनपुर, नेपाल के रहने वाले मजदूर लॉकडाउन के कराण फंस गये हैं. लॉकडाउन के बीच पुलिस की तरफ से जरूरतमंदों तक लगातार खाद्य सामग्री पहुंचा रही है.

रुद्रप्रयाग जिले के विभिन्न थानों और चौकियों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की तरफ से सख्त कार्रवाई की जा रही है. साथ ही लोगों को लाउडस्पीकर के जरिए घरों में रहने की अपील की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details