रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन को पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. वहीं, रुद्रप्रयाग में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने अपनी शादी स्थगित कर एक मिसाल पेश की है.
देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान कोरोना को हराने के लिए कई लोग अपनी निजी जिंदगी को छोड़कर अपना फर्ज अदा निभा रहे हैं. अप्रैल से जून महीने तक हर साल शादियों का सीजन रहता हैं. रुद्रप्रयाग जिले के घोलतिर चौकी में तैनात महिला कांस्टेबल कविता पंत ने अपनी शादी टालकर एक मिसाल कायम की है.