उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महिला कांस्टेबल ने कैंसिल की अपनी शादी, निभा रही अपना फर्ज - लॉकडाउन के चलती टली शादी

रुद्रप्रयाग में महिला कांस्टेबल कविता पंत ने लॉकडाउन के दौरान अपना फर्ज निभाते हुए अपनी शादी को स्थगित कर दिया. जनता की सेवा में तैनात कांस्टेबल कविता पंत ने एक मिसाल पेश की है.

Constable Kavita Pant
महिला कांस्टेबल कविता पंत.

By

Published : Apr 14, 2020, 7:51 PM IST

रुद्रप्रयाग: कोरोना महामारी को हराने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन को पीएम मोदी ने 3 मई तक बढ़ा दिया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस-प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. वहीं, रुद्रप्रयाग में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने अपनी शादी स्थगित कर एक मिसाल पेश की है.

देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान कोरोना को हराने के लिए कई लोग अपनी निजी जिंदगी को छोड़कर अपना फर्ज अदा निभा रहे हैं. अप्रैल से जून महीने तक हर साल शादियों का सीजन रहता हैं. रुद्रप्रयाग जिले के घोलतिर चौकी में तैनात महिला कांस्टेबल कविता पंत ने अपनी शादी टालकर एक मिसाल कायम की है.

पढ़ें:कोरोना इफेक्ट: चारधाम यात्रा पर संशय बरकरार, श्रद्धालु करेंगे ऑनलाइन दर्शन

महिला कांस्टेबल कविता पंत की आज 14 अप्रैल को शादी तय हुई थी. इस बीच देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते कांस्टेबल कविता पंत ने अपनी ड्यूटी को चुनकर शादी को अभी टालने का फैसला किया. साथ ही जब तक कोरोना महामारी की स्थिति सामान्य नहीं होती, तब तक ड्यूटी पर तैनात रहने का संकल्प भी लिया.

श्रीनगर की रहने वाली महिला कांस्टेबल कविता पंत साल 2016 बैच से पुलिस में भर्ती हुई थी. जिनकी शादी देहरादून निवासी संजय पोखरियाल से तय हुई है. लॉकडाउन के चलते उन्होंने शादी का कार्यक्रम स्थगित कर एक मिसाल कायम की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details