रुद्रप्रयाग: पुलिस जवान दिनेश सिंह का पैतृक घाट घोलतीर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया. उनके निधन पर पुलिस परिवार ने शोक संवेदना व्यक्त की है. जवान दिनेश सिंह का आकस्मिक निधन हो गया था.
जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग जिले में तैनात मुख्य आरक्षी दिनेश सिंह चौधरी को स्वास्थ्य खराब होने के कारण बेस अस्पताल श्रीनगर में कराया गया था. जहां बीती 11 दिसंबर की देर रात उपचार के दौरान उनका निधन हो गया. जिसके बाद बुधवार सुबह यानी 13 दिसंबर को जवान के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक घाट घोलतीर में लाया गया.
जहां पुलिस विभाग ने राजकीय सम्मान एवं पुष्प चक्र अर्पित किए. रुद्रप्रयाग पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्ड़ियाल समेत अन्य पुलिस कार्मिकों और उनके परिजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें अंतिम विदाई दी, जिसके बाद उन्हें मुखाग्नि दी गई.
ये भी पढ़ेंःसड़क हादसे में घायल कॉन्स्टेबल की उपचार के दौरान मौत, ड्राइवर अरेस्ट
दिनेश सिंह अपने पीछे बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं. रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार ने उन्हें नमन करते हुए शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की. साथ ही परिवार का ढांढस भी बंधाया. रुद्रप्रयाग पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक सदस्य को खोया है.
पुलिस जवान दिनेश सिंह को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के कोट मल्ला निवासी दिनेश सिंह चौधरी साल 2001 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे. जिसके बाद 2022 से गृह जनपद रुद्रप्रयाग में तैनाती मिली. पुलिस कार्मिक दिनेश सिंह मृदुभाषी, मिलनसार और सहकर्मियों के बीच अपने अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाते थे. इस मौके पर सीओ प्रबोध घिल्डियाल समेत पुलिस जवान और ग्रामीणों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.