रुद्रप्रयाग: सोनप्रयाग में तैनात एक पुलिस कॉस्टेबल पर पीआरडी जवान से मारपीट करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पुलिस कॉस्टेबल ने पीआरडी जवान से मारपीट करते हुए उसके सिर पर हमला किया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
सोनप्रयाग में पुलिस कॉस्टेबल ने PRD जवान से की मारपीट - PRD jawans boycotted work in Sonprayag
केदारनाथ यात्रा के प्रमुख पड़ाव सोनप्रयाग में पीआरडी जवान से मारपीट का मामला सामने आया है. यहां एक पुलिस कॉस्टेबल पर पीआरडी जवान से मारपीट करने का आरोप लगा है.
सोनप्रयाग में पुलिस कॉस्टेबल ने PRD जवान से की मारपीट
बताया जा रहा है कि पुलिस कॉस्टेबल के हमले में पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पीआरडी जवान को एम्स रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद आक्रोशित पीआरडी जवानों ने भीमबली तक कार्य बहिष्कार कर दिया है.आक्रोशित पीआरडी जवान लगातार पुलिस कॉस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. बता दें केदारनाथ यात्रा संचालन में पीआरडी जवानों की मुख्य भूमिका होती है. इस घटना के बाद केदारनाथ यात्रा संचालन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.