रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड राजमार्ग पर तिलवाड़ा में वाहन चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने चार वाहनों को सीज किया. जनपद में तैनात दोनों सीओ ने विभिन्न स्थानों पर कोरोना कर्फ्यू का पालन न करने पर 270 लोगों का चालान किया. साथ ही उन्होंने कोरोनाकाल में लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की.
पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के दिशा निर्देशन में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग गणेश लाल कोहली और पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी अनिल मनराल द्वारा अपने सर्किल क्षेत्र में भ्रमण करते हुए, अधीनस्थ थाना प्रभारियों को को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. ड्यूटी पर नियुक्त पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया जा रहा है. वहीं पुलिस द्वारा कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.