रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ में एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने देर शाम कोर्ट में पेश किया. बताया जा रहा है कि घटना मोबाइल में गाना बजाने को लेकर हुई थी.
बीते 30 जून को थाना ऊखीमठ में कैलाश निवासी मऊ, (यूपी) हाल निवासी काली कमली धर्मशाला ने ऊखीमठ थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपने एक साथी हरिलाल निवासी मऊ व परमेश्वर निवासी आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के साथ एक ही कमरे में रहता था. बीते 29 जून को रात तकरीबन 11 बजे हरिलाल व परमेश्वर के बीच आपस में मोबाइल में गाना बजाने को लेकर कहासुनी हो गयी. इसी दौरान हरिलाल ने परमेश्वर पर चाकू से वार कर दिया. घटना के दौरान परमेश्वर घायल हो गया. घायल परमेश्वर को साथियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ ले गए. जहां से डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.