उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग : चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - police arrested youth

पुलिस ने चाकू से हमला करने वाले आरोपी को आज देर शाम चुन्नी बैंड ऊखीमठ के पास से गिरफ्तार कर लिया.

etv bharat
चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 1, 2020, 10:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: ऊखीमठ में एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था. गिरफ्तार आरोपी को पुलिस ने देर शाम कोर्ट में पेश किया. बताया जा रहा है कि घटना मोबाइल में गाना बजाने को लेकर हुई थी.

बीते 30 जून को थाना ऊखीमठ में कैलाश निवासी मऊ, (यूपी) हाल निवासी काली कमली धर्मशाला ने ऊखीमठ थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपने एक साथी हरिलाल निवासी मऊ व परमेश्वर निवासी आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) के साथ एक ही कमरे में रहता था. बीते 29 जून को रात तकरीबन 11 बजे हरिलाल व परमेश्वर के बीच आपस में मोबाइल में गाना बजाने को लेकर कहासुनी हो गयी. इसी दौरान हरिलाल ने परमेश्वर पर चाकू से वार कर दिया. घटना के दौरान परमेश्वर घायल हो गया. घायल परमेश्वर को साथियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ऊखीमठ ले गए. जहां से डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

ये भी पढ़ें:प्रदेशवासियों के लिए खोली गई केदारनाथ यात्रा, पहले दिन 55 श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

घटना की सूचना पर थाना ऊखीमठ ने आरोपी हरिलाल के खिलाफ केस दर्ज किया. आज आरोपी को चुन्नी बैंड ऊखीमठ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. जहां आज देर शाम कोर्ट में पुलिस ने पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details